¡Sorpréndeme!

Delhi Govt School में Mid Day Meal खाकर 26 बच्चे हुए बीमार | वनइंडिया हिंदी

2018-07-11 77 Dailymotion

26 Students fall ill after consuming mid day meal at a Delhi Government school in Narela. According to hospital authorities, the children had complained of abdominal pain.

दिल्ली के नरेला के सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 26 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। तबियत खराब होने के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है।गौरतलब है कि बीते दिनों कल्याणपुरी स्थित दिल्ली सरकार के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में मिड मील में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था। इस खाने को खाकर दो बच्चे बीमार हो गए। दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।